दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Okhla: स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद - snatching in South East Delhi

दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) में पुलिस टीम ने दो स्नैचरों (snatchers) को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ एक व्यक्ति ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना (Okhla Industrial Area Police Station) में मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

Two accused arrested for snatching in South East Delhi
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णा और देवेंद्र के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन (mobile phones) और दो सिम कार्ड (SIM cards) बरामद किया है.

स्नैचिंग के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

साउथ ईस्ट (south east) जिले के डीसीपी आरपी मीणा (DCP RP Meena) ने बताया है कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ एक व्यक्ति के द्वारा ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. वहीं उस व्यक्ति ने बताया कि वह ओखला औद्योगिक क्षेत्र में कार्यालय जा रहे थे और जब वह मिट्टी पार्क के पास रेलवे लाइन पर पहुंचे तो दो लड़के उन्हें धक्का देकर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-सरिता विहार पुलिस टीम ने 2 स्नैचर को पकड़ा

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना के एसएचओ ने एक टीम गठन किया. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को तहखंड के रेलवे लाइन से गिरफ्तार कर लिया गया. ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Delhi police: पब्लिक से पीटने के बाद स्नैचर गिरफ्तार, स्कूटी और मोबाइल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details