नई दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस टीम ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कृष्णा और देवेंद्र के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन (mobile phones) और दो सिम कार्ड (SIM cards) बरामद किया है.
साउथ ईस्ट (south east) जिले के डीसीपी आरपी मीणा (DCP RP Meena) ने बताया है कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है. जिनके खिलाफ एक व्यक्ति के द्वारा ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. वहीं उस व्यक्ति ने बताया कि वह ओखला औद्योगिक क्षेत्र में कार्यालय जा रहे थे और जब वह मिट्टी पार्क के पास रेलवे लाइन पर पहुंचे तो दो लड़के उन्हें धक्का देकर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए.