दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vaccination: सौ करोड़ लक्ष्य पूरा होने की पूर्व संध्या पर लाइटों से सजा तुगलकाबाद किला

राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध प्राचीन किलों में से एक दिल्ली के तुगलकाबाद में स्थित तुगलकाबाद किले को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. भारत में कोरोना वैक्सीन के सौ करोड़ का लक्ष्य पूरा होने की पूर्व संध्या पर इसे सजाया गया है.

beautiful lights
लाइटों से सजा तुगलकाबाद किला

By

Published : Oct 21, 2021, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन के सौ करोड़ लक्ष्य को हासिल करने के पूर्व संध्या पर दिल्ली के तुगलकाबाद किले में दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लाइटिंग की शुभारंभ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है जहां इतनी बड़ी आबादी को वैक्सीन लगा दी गई है.

इस मौके पर दिल्ली के प्रसिद्ध तुगलकाबाद किले को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया. यहां पर रंग-बिरंगे लाइटें लगाई गईं, जिसका शुभारंभ सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि भारत की सौ करोड़ आबादी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा रहा है. यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इतनी आबादी में तीन अमेरिका सहित कई देश शामिल हो सकते हैं. इतनी बड़ी आबादी को वैक्सीन लगना भारत के लोगों के लिए गौरव का क्षण है.

लाइटों से सजा तुगलकाबाद किला.

ये भी पढ़ें:भारत ने रचा इतिहास, 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार

लाइटों से सजा तुगलकाबाद किला

इस कार्यक्रम का आयोजन भारत में कोरोना वैक्सीन के सौ करोड़ लक्ष्य पूरा होने के पूर्व संध्या पर किया गया. बता दें भारत में कोरोना वैक्सीन के बड़े लक्ष्य को हासिल किया गया है. अब यहां अकड़ा सौ करोड़ आबादी तक पहुंचने वाला है. जिस के उपलक्ष में मोदी सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा तुगलकाबाद किले में लाइटिंग की शुरुआत की गईं.

लाइटों से सजा तुगलकाबाद किला

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details