दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर के हरि नगर वार्ड में शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि - बदरपुर शहीद किसान श्रद्धांजलि

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरि नगर वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान आप नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार, जो काला कानून लेकर आई है उसको वापस लें.

tribute paid to martyred farmers in hari nagar badarpur
बदरपुर के हरि नगर वार्ड में शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 30, 2020, 12:43 AM IST

नई दिल्लीःबदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरि नगर वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को मानने की बात कही. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब लोग किसानों के समर्थन में हैं और इस तरह का कार्यक्रम हर विधानसभा और हर वार्ड में होगा. सरकार को किसानों की मांगें माननी पड़ेगी. बता दें कि दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मुख्य मांग नई कृषि कानूनों को वापस लेने की है. किसान बीते 35 दिनों से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः-आंदोलन में मारे गए 22 किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

ज्ञात रहे कि दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान 22 किसानों की अलग-अलग तरीकों से मौत हुई है. जिसमें कुछ किसानों की मौत ठंड के चलते हुई, कुछ की हार्टअटैक की वजह से हुई है, कुछ की सड़क हादसों में और एक संत राम सिंह सिंघाड़ा ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details