नई दिल्लीःबदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरि नगर वार्ड में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को मानने की बात कही. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब लोग किसानों के समर्थन में हैं और इस तरह का कार्यक्रम हर विधानसभा और हर वार्ड में होगा. सरकार को किसानों की मांगें माननी पड़ेगी. बता दें कि दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों की मुख्य मांग नई कृषि कानूनों को वापस लेने की है. किसान बीते 35 दिनों से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं.