नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के गांव बादलपुर से चोरों ने रविवार की रात ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया. इस दौरान चोर 200 केवी का ट्रांसफार्मर चुराकर ले गए. जिसके बाद 200 घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई. दो दिन बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद जब ग्रामीणों के द्वारा हंगामा किया गया तब बिजली विभाग के द्वारा मंगलवार शाम को बादलपुर गांव में बिजली सेवा बहाल की गई.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बादलपुर गांव से बिजली का ट्रांसफर चोरी हो गया है. जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. अब चोर लगातार बिजली के ट्रांसफार्मरों को ही अपना निशाना बना रहे है. हालांकि इस बार चोरों ने बसपा सुप्रीमो मायावती के गांव बादलपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. बादलपुर थाना क्षेत्र के बादलपुर गांव में चोरों ने बिजली के ट्रांसफार्मर को चुरा लिया. गांव के पास ही 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. उसी पर चोरों ने धावा बोल दिया और चोर रात में ट्रांसफार्मर चुराकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.