दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यातायात SI को कार चालक को नियम बताना पड़ा महंगा, शीशा बंद कर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार

Car Driver Dragged Traffic Sub Inspector:नोएडा के सेक्टर-16 के रजनीगंधा चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक को ड्यूटी निभाना महंगा पड़ गया.जब उसने एक कार चालक को उसकी तिरछी लगी कार को सीधा करने की बात कही .जिसपर कार चालक ने टीएसआई के हाथ को खींचकर कार का शीशा लगाकर कई मीटर तक घसीटा.जिसमें टीएसआई की वर्दी फट गई और वो बुरी तरह घायल हो गया.

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 19, 2023, 2:27 PM IST

यातायात उपनिरीक्षक को कार चालक को नियम बताना पड़ा महंगा
यातायात उपनिरीक्षक को कार चालक को नियम बताना पड़ा महंगा

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर-16 स्थित रजनीगंधा चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक (टीएसआइ) को कार की खिड़की से करीब 15 मीटर घसीटने का मामला सामने आया है. सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से आई-10 कार बरामद की है. आरोपितों की पहचान दिल्ली के रोहित वैसोया और गुरकीरत सिंह के रूप में हुई है.

टीएसआई जय प्रकाश का कहना है कि रविवार देर शाम सेक्टर-15 गोल चक्कर से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-19 चौक के पास रुका था. मौके पर पहुंचे तो देखा आई-10 कार को तिरछा रोकने से जाम लग रहा था. उन्हें पुलिस वर्दी में देख दोनों युवक गंदी गाली देने लगे. कार चालकों से वाहन किनारे लगाने को कहा तो वह अभद्रता करने लगे. टीएसआई ने कार से चाभी निकालकर कार को खुद से किनारे करने का प्रयास किया.

आरोप है कि कार में ड्राइविंग सीट पर मौजूद युवक ने शीशा चढ़ाते हुए उनके एक हाथ को दबोच लिया. शीशा चढ़ने के कारण उनका एक हाथ कार के अंदर फंस गया. आरोपी कार को तेजी से लेकर भागने लगा. आरोपी ने कई मीटर घसीटने के बाद कार को डिवाइडर से लड़ाकर कुचलने का प्रयास किया. लेकिन डिवाइडर पर कार की टक्कर मारने से पहले संतुलन बिगड़ने से उनका हाथ निकल गया और वह जमीन पर गिर गए. फिर सड़क पर खड़े होकर तुरंत ट्रेवलर चालक की मदद से आरोपियों का पीछा किया.

ये भी पढ़ें :वेबसाइट पर गलत पता अपलोड कर टैक्स चोरी करने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा

आरोपी अट्टा पीर की तरफ भाग रहे थे, लेकिन चौराहे पर रेड लाइट होने के बाद वह सेक्टर-27 की तरफ मुड़ गए. जहां उन्हें पकड़ लिया गया. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी धर्म रजा शुक्ला ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-27 के पास भी रेड लाइट होने पर कार चला रहा आरोपी वाहन को छोड़कर फरार हो गया. दूसरा आरोपी कार में बैठा रह गया. मौके पर पहुंचकर एक आरोपित को पकड़ लिया.

मामले की सूचना तत्काल डायल-112 को दी गई. पुलिस ने फरार हुए दूसरे आरोपित को भी पकड़ लिया. घटना में वर्दी फट गई. घुटने, कोहनी में खरोंच के अलावा हाथ में चोट आई है. प्राथमिक उपचार के अलावा एक्स-रे कराना पड़ा है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धारा 332,353,307,504 और 341 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें :कर्ज से परेशान ई रिक्शा चालक काट रहा था ATM मशीन, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details