नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के सेक्टर-16 स्थित रजनीगंधा चौराहे के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात उपनिरीक्षक (टीएसआइ) को कार की खिड़की से करीब 15 मीटर घसीटने का मामला सामने आया है. सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके कब्जे से आई-10 कार बरामद की है. आरोपितों की पहचान दिल्ली के रोहित वैसोया और गुरकीरत सिंह के रूप में हुई है.
टीएसआई जय प्रकाश का कहना है कि रविवार देर शाम सेक्टर-15 गोल चक्कर से आने वाला ट्रैफिक सेक्टर-19 चौक के पास रुका था. मौके पर पहुंचे तो देखा आई-10 कार को तिरछा रोकने से जाम लग रहा था. उन्हें पुलिस वर्दी में देख दोनों युवक गंदी गाली देने लगे. कार चालकों से वाहन किनारे लगाने को कहा तो वह अभद्रता करने लगे. टीएसआई ने कार से चाभी निकालकर कार को खुद से किनारे करने का प्रयास किया.
आरोप है कि कार में ड्राइविंग सीट पर मौजूद युवक ने शीशा चढ़ाते हुए उनके एक हाथ को दबोच लिया. शीशा चढ़ने के कारण उनका एक हाथ कार के अंदर फंस गया. आरोपी कार को तेजी से लेकर भागने लगा. आरोपी ने कई मीटर घसीटने के बाद कार को डिवाइडर से लड़ाकर कुचलने का प्रयास किया. लेकिन डिवाइडर पर कार की टक्कर मारने से पहले संतुलन बिगड़ने से उनका हाथ निकल गया और वह जमीन पर गिर गए. फिर सड़क पर खड़े होकर तुरंत ट्रेवलर चालक की मदद से आरोपियों का पीछा किया.