नई दिल्ली: ओखला के जसोला कॉम्प्लेक्स के सामने आधी रात ट्रैफिक पेट्रोलिंग पुलिस की स्पेशल राइड और दिल्ली पुलिस ने जमकर चालान काटा. रात 12 बजे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हाई स्पीड गाड़ी चलाने, ड्राईविंग लाइसेंस और पेपर ना होने पर 7 से 8 गाड़ियों और बाइक सवार युवकों का चालान काटा.
जसोला ट्रैफिक पुलिस की स्पेशल ड्राइव ने काटे चालान - new motor vehicle act
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार ने स्पेशल ड्राइव के दौरान आधी रात तेज स्पीड और गलत ड्राईविंग के चलते कई चालान काटे. 7 से 8 गाड़ियों और बाइक सवार युवकों का चालान काटा गया.
ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान
दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार ने स्पेशल ड्राइव के दौरान आधी रात तेज स्पीड और गलत ड्राईविंग के चलते कई चालान काटे. सब इंस्पेक्टर जितेंदर कुमार ने बताया कि हम अक्सर स्पेशल ड्राइव पर निकलते हैं जो 12 बजे रात से शुरू होती है. यहां की गस्त के दौरान जो भी संदिग्ध या ओवर स्पीड गाड़ी हमें दिखती है हम उसको रोक कर चेकिंग करते हैं और चालान काटते हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल राइड
चालान रेट बढ़ने पर उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर के भी उसे कम नहीं कर सकते, वो सभी के लिए मान्य है. गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते क्राइम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले से स्पेशल राइड को बढ़ा दिया है.