दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छात्रों के साथ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक

ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर मंगलमय कॉलेज के छात्रों के साथ यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक किया. इस जागरूकता अभियान के दौरान छात्रों ने लोगों को जागरूक करते हुए गुलाब के फूल बांटे.

s
s

By

Published : Nov 23, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मना रही है, जिसमें आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में बुधवार को कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया गया. वहीं मंगलमय कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस ने परी चौक पर लोगों को जागरूक किया और लोगों को फूल बांटे और उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की.

ट्रेफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया, जिसमें मंगलमय कॉलेज के काफी छात्र और छात्राएं मौजूद रहे. उन सभी ने परी चौक पर एक साथ इकट्ठा होकर यह अभियान चलाया और सभी लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान लोगों को गुलाब का फूल बांटते हुए छात्रों ने कहा कि जब आप घर से बाहर आते हैं और कोई वाहन चलाते हैं तो याद रखें कि आपके घर पर भी आपका कोई इंतजार कर रहा है. इसलिए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली की जामा मस्जिद में अब अकेली नहीं जा पाएंगी लड़कियां

ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि नवंबर माह को यातायात पुलिस ने यातायात माह के रूप में मना रही है, जिसमें सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उसी के तहत यह अभियान परी चौक पर चलाया गया.

यहां पर छात्रों ने भी सभी को जागरूक किया और यातायात नियमों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि सड़क पर हादसों में लाखों लोग जान गवाते है और लापरवाही के चलते सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहने और शराब पीकर वाहन बिल्कुल ना चलाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details