नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मना रही है, जिसमें आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में बुधवार को कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया गया. वहीं मंगलमय कॉलेज के छात्रों के साथ मिलकर ट्रैफिक पुलिस ने परी चौक पर लोगों को जागरूक किया और लोगों को फूल बांटे और उनसे यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की.
ट्रेफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया, जिसमें मंगलमय कॉलेज के काफी छात्र और छात्राएं मौजूद रहे. उन सभी ने परी चौक पर एक साथ इकट्ठा होकर यह अभियान चलाया और सभी लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान लोगों को गुलाब का फूल बांटते हुए छात्रों ने कहा कि जब आप घर से बाहर आते हैं और कोई वाहन चलाते हैं तो याद रखें कि आपके घर पर भी आपका कोई इंतजार कर रहा है. इसलिए सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं.