दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों के बीच ट्रैफिक सामान्य - बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए राजधानी से सटे सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. दिल्ली पुलिस की तरफ से हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए है.

farmers protest
किसान आंदोलन

By

Published : Dec 27, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:55 PM IST

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान बीते 1 महीने से आंदोलन कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जिसके मद्देनजर दिल्ली के अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर लगातार सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के हरियाणा के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा इंतजाम लगातार किया जा रहा है. हालांकि यहां पर ट्राफिक सामान्य रूप से चल रहा है.

बदरपुर बॉर्डर पर बीते 1 महीने से लगातार सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की जा रही है. यहां पर पुलिस बैरिकेड के साथ ही सिमेंटेंड बैरिकेट्स भी रखी गई है इसके अलावा यहां पर कंटेनर भी रखे गए हैं इसके अलावा क्रेन की भी व्यवस्था की गई है हालांकि यहां पर सुरक्षा इंतजामों के बीच ट्राफिक सामान्य रूप से चल रहा है लगातार दिल्ली के ट्राफिक हरियाणा के फरीदाबाद में प्रवेश कर रहा है और हरियाणा के फरीदाबाद की ट्राफिक दिल्ली में भी लगातार प्रवेश कर रहा है. बता दें बदरपुर बॉर्डर पर दिल्ली की सीमा हरियाणा के फरीदाबाद से लगती है इसी वजह से किसान आंदोलन के मद्देनजर यहां पर सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details