नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के आश्रम मथुरा रोड पर लंबा जाम देखने को मिला है. इस दौरान आश्रम चौक से लेकर एनएससी तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. बता दें कि आश्रम चौक के पास अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से यहां लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है.
निर्माण कार्य की वजह से मथुरा रोड पर लगा लंबा जाम - दिल्ली मथुरा रोड जाम
दिल्ली के प्रमुख सड़कों में से एक मथुरा रोड पर आजकल जाम की स्थिति लगातार देखी जा रही है. लोग घंटों में जाम में फंसे रहते हैं. दरअसल आश्रम चौक के पास अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है, जिस वजह से यह स्थिति उतपन्न हुई है.
दरअसल आश्रम चौक के पास अंडरपास के निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से बैरिकेड्स लगाए गए हैं. इस वजह से सड़क की चौड़ाई कम हुई है, जिस कारण यहां लगातार जाम देखा जा रहा है. यही क्रम गुरुवार को भी जारी रहा. मथुरा रोड पर आश्रम चौक से लेकर एनएफसी तक लंबा जाम लगा रहा.
जाम की वजह से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं. इस दौरान जाम में फंसे लोग परेशान नजर आये. निर्माण कार्य की वजह से यहां की कई सड़कों को डायवर्ट भी किया गया है, जिसका असर इस समय मथुरा रोड पर देखा जा रहा है.