नई दिल्ली: शाहीन बाग में पिछले 95 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है.
मदनपुर खादर पुलिया पर लगा जाम
इस वजह से लोग अन्य वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर रहे हैं. गाड़ियों की संख्या अधिक होने के वजह से उन वैकल्पिक रास्तों पर ट्रैफिक जाम देखा जा रहा हैं. इस कड़ी में लोग कालिंदीकुंज मेट्रो स्टेशन से नहर का रास्ता पकड़कर दिल्ली से नोएडा आने-जाने की यात्रा कर रहे हैं. रास्ते पर मदनपुर खादर पुलिया पर लगातार जाम की स्थिति देखी जा रही है.
मदनपुर खादर पुलिया पर लगातार जाम शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से लगा ट्रैफिक
शाहीन बाग प्रदर्शन से बंद पड़े रास्ते की वजह से दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन से नहर का रास्ता पकड़ कर लोग बड़ी तादाद में मदनपुर खादर पुलिया के पास पहुंच रहे हैं. जहां से पुलिया पार कर मदनपुर खादर होते हुए सरिता विहार और फिर मथुरा रोड आ रहे हैं.
पुलिस भी परेशान
इस वजह से मदनपुर खादर पुलिया के पास नहर वाले रास्ते पर लंबा जाम लगातार देखा जा रहा है. यहां गाड़ियों की लंबी कतारें हमेशा देखी जा रही हैं. आपको बता दें जबसे प्रदर्शन चल रहा है तभी से ही इस रास्ते पर गाड़ियों की तादाद अधिक हो रही है. जिसकी वजह से यहां जाम देखा जा रहा है. वहीं मदनपुर खादर पुलिया पुराना और जर्जर है, उसके बावजूद भी लोग मजबूरन इस रास्ते से गुजर रहे हैं.
बता दें कि शाहीन बाग में CAA, NRC, और NPR के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा जाने वाली एक मुख्य सड़क बाधित है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है, जिसकी अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है.