दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में यातायात के लिए आश्रम फ्लाइओवर बंद होने के बाद आसपास लग रहा लंबा जाम - यातायात के लिए

दिल्ली के आश्रम फ्लाइओवर को एक जनवरी से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. राजधानी के व्यस्तम फ्लाइओवरों में से एक इस फ्लाइओवर को यातायात के लिए बंद कर देने की वजह से इसके दोनों तरफ लंबा जाम लग रहा है और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. लोग घंटों जाम में फंसे रह रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 3, 2023, 4:42 PM IST

आश्रम फ्लाइओवर बंद होने के बाद लग रहा लंबा जाम

नई दिल्ली :आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाइओवर के निर्माण कार्य की वजह से राजधानी दिल्ली के व्यस्तम फ्लाइओवरों में से एक आश्रम फ्लाइओवर को यातायात के लिए बंद किया गया है, जिसका असर यहां के यातायात पर पड़ रहा है और लंबा जाम लग रहा है. आश्रम फ्लाइओवर के दोनों तरफ दिल्ली के लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड पर लंबा जाम लग रहा है, जिसमें लोगों को घंटो फंसना पड़ रहा है.

रेंगती नजर आ रही गाड़ियां :आश्रम फ्लाइओवर को यातायात के लिए बंद किया गया है. यहां के ट्रैफिक को फ्लाइओवर के नीचे से निकाला जा रहा है. आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने की वजह से रिंग रोड पर आश्रम के दोनों तरफ लंबा जाम लग रहा है. जाम पूरे दिन देखा जा रहा है. सुबह शाम पिक आवर में जाम की स्थिति और भी अधिक हो रही है. सराय काले खां के तरफ से आश्रम की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर लंबा जाम दिख रहा है. यहां करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. पूरे दिन आश्रम से सराय काले खां के बीच गाड़ियों का तांता लगा नजर आ रहा है.

लाजपत नगर की तरफ भी लग रहा लंबा जाम:आश्रम फ्लाइओवर के लाजपत नगर की तरफ भी लंबा जाम दिख रहा है. यहां पर आश्रम फ्लाइओवर से नेहरू नगर, लाजपत नगर, मूलचंद तक लंबा जाम दिख रहा है और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. इस वजह से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है.आश्रम फ्लाइओवर को यातायात के लिए बंद किए जाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों को परिवर्तित मार्ग सुझाए गए हैं. इसके बावजूद आश्रम फ्लाइओवर बंद होने के बाद यहां की यातायात पर इसका असर पड़ रहा है और रिंग रोड पर लंबा जाम दिख रहा है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली कंझावला केसः मृतका के साथ थी उसकी सहेली, हादसे के पहले होटल में हुआ था झगड़ा

तोड़ा जाएगा फ्लाइओवर का अगला हिस्सा : बता दें कि आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन निर्माणाधीन फ्लाइओवर को मौजूदा आश्रम फ्लाइओवर से जोड़ने के लिए आश्रम फ्लाइओवर को बंद किया गया है. इस दौरान मौजूदा आश्रम फ्लाइओवर के अगले हिस्से को तोड़ा जाएगा और फिर उसको निर्माणाधीन फ्लाइओवर से जोड़ा जाएगा. इसी काम को पूरा करने के लिए मौजूदा आश्रम फ्लाइओवर को 45 दिन के लिए बंद किया गया है. यह देखने वाली बात होगी कि निर्माण कार्य 45 दिन में पूरा हो पाता है या नहीं. आश्रम के पास यातायात को सुगम और जाम मुक्त बनाने के लिए आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाइओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है यह फ्लाइओवर 6 लेन का है. इस फ्लाइओवर के निर्माण के बाद आश्रम के पास रिंग रोड पर लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और और यहां से यातायात सुगम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :- भारत जोड़ो यात्रा का 109वां दिन, गाजियाबाद के लोनी से उत्तर प्रदेश में किया प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details