नई दिल्ली :आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाइओवर के निर्माण कार्य की वजह से राजधानी दिल्ली के व्यस्तम फ्लाइओवरों में से एक आश्रम फ्लाइओवर को यातायात के लिए बंद किया गया है, जिसका असर यहां के यातायात पर पड़ रहा है और लंबा जाम लग रहा है. आश्रम फ्लाइओवर के दोनों तरफ दिल्ली के लाइफ लाइन कहे जाने वाले रिंग रोड पर लंबा जाम लग रहा है, जिसमें लोगों को घंटो फंसना पड़ रहा है.
रेंगती नजर आ रही गाड़ियां :आश्रम फ्लाइओवर को यातायात के लिए बंद किया गया है. यहां के ट्रैफिक को फ्लाइओवर के नीचे से निकाला जा रहा है. आश्रम फ्लाइओवर के बंद होने की वजह से रिंग रोड पर आश्रम के दोनों तरफ लंबा जाम लग रहा है. जाम पूरे दिन देखा जा रहा है. सुबह शाम पिक आवर में जाम की स्थिति और भी अधिक हो रही है. सराय काले खां के तरफ से आश्रम की तरफ जाने वाले रिंग रोड पर लंबा जाम दिख रहा है. यहां करीब एक किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. पूरे दिन आश्रम से सराय काले खां के बीच गाड़ियों का तांता लगा नजर आ रहा है.
लाजपत नगर की तरफ भी लग रहा लंबा जाम:आश्रम फ्लाइओवर के लाजपत नगर की तरफ भी लंबा जाम दिख रहा है. यहां पर आश्रम फ्लाइओवर से नेहरू नगर, लाजपत नगर, मूलचंद तक लंबा जाम दिख रहा है और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं. इस वजह से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है.आश्रम फ्लाइओवर को यातायात के लिए बंद किए जाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों को परिवर्तित मार्ग सुझाए गए हैं. इसके बावजूद आश्रम फ्लाइओवर बंद होने के बाद यहां की यातायात पर इसका असर पड़ रहा है और रिंग रोड पर लंबा जाम दिख रहा है.