दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेहरू प्लेस मार्केट में सौंदर्यीकरण के काम से व्यापारियों व ग्राहकों को हो रही परेशानी - मार्केट में जगह-जगह बने हैं गड्ढे

सौंदर्यीकरण के नाम पर नेहरू प्लेस मार्केट में जगह-जगह खुदाई की गई थी. इसका काम मई 2021 तक पूरा हो जाना था. लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है. जिससे यहां के व्यापारी से लेकर ग्राहक तक परेशान हैं. मार्केट में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं जिससे कई बार लोग गिर जाते हैं.

Nehru Place Market
व्यापारियों व ग्राहकों को हो रही परेशानी

By

Published : Aug 13, 2021, 1:58 PM IST

नई दिल्ली:180 करोड़ की लागत से दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. लेकिन सौंदर्यीकरण का काम समय से पूरा नहीं होने के चलते दुकानदार और ग्राहक परेशान हो रहे हैं. जगह-जगह मार्केट को खोद के छोड़ दिया गया है, जिसकी वजह से व्यापारी से लेकर ग्राहक तक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मार्केट के प्रेसिडेंट महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नेहरू प्लेस मार्केट के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 180 करोड का प्रोजेक्ट आया हुआ है और यह कार्य डीडीए के द्वारा किया जा रहा है. लेकिन यह कार्य समय पर पूरा नहीं हुआ है. दरअसल इस कार्य को मई 2021 तक पूरा होना था लेकिन यह पूरा नहीं हो पाया है. पूरे मार्केट को खोदकर छोड़ दिया गया है. जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

व्यापारियों व ग्राहकों को हो रही परेशानी

ये भी पढ़ें: नेहरू प्लेस मार्केट में बिजली के नंगे तार दे रहे हादसे को दावत

महेंद्र अग्रवाल का कहना है कि जगह-जगह खुदाई से कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं. साथ ही उन्होंने गुरुवार को आग की घटना की चर्चा करते हुए बताया कि अगर ये निर्माण कार्य हो गया होता तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आने में दिक्कत नहीं होती. हालांकि पुलिस और फायर की मुस्तैदी से फायर की गाड़ियां यहां समय पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया गया.

बता दें कि नेहरू प्लेस मार्केट में सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है. इस कार्य के तहत नेहरू प्लेस मार्केट में टायल लगना है, साथ ही नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से लेकर सत्यम सिनेमा तक स्काईवॉक बनना है और स्वचालित सीढ़ियां भी लगनी है. इसके अलावा एक पार्किंग भी बनाने की योजना है, इसके अलावा तमाम और कार्य जो मई 2021 तक पूरा होना था. जिसके समय पर पूरा नहीं होने से ग्राहक और दुकानदार परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details