नई दिल्ली/नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सेक्टर 37 में 100 एकड़ क्षेत्रफल में टॉय पार्क क्लस्टर का निर्माण कर रहा है. टॉय पार्क क्लस्टर में 5 एकड़ क्षेत्रफल कॉमन फैसिलिटी सेंटर के निर्माण के लिए बनाया गया है. टॉय पार्क क्लस्टर के निर्माण से करीब 1100 करोड़ रुपए का निवेश तथा 6000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे.
100 एकड़ में टॉय पार्क क्लस्टर का निर्माण शुरू:यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 33 में 100 एकड़ में टॉय पार्क क्लस्टर का निर्माण शुरू हो चुका है. प्राधिकरण ने इस क्लस्टर में विभिन्न श्रेणी के 155 भूखंडों की योजनाएं निकाली है, जिनमें से 134 आवंटियों को आवंटन पत्र जारी किए जा चुके. इसमें से 4000 वर्ग मीटर के 132 तथा 4000 वर्ग मीटर के दो आवंटन है. टॉय क्लस्टर तैयार हो जाने से भारत के टॉय इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा, जिससे पूरी दुनिया में खिलौनों की बढ़ती मांग को देखते हुए उसकी पूर्ति की जा सके. भारत की अर्थव्यवस्था में टॉय इंडस्ट्री महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
बनाये जायेंगे इस प्रकार के खिलौने:टॉय क्लस्टर में सॉफ्ट टॉयज, इलेक्ट्रॉनिक टॉयज, लकड़ी के खिलौने, राइड ऑन टॉयज, प्लेग्राउंड इक्विपमेंट टॉयज, बोर्ड गेम्स और प्लास्टिक टॉयज सहित अन्य कई प्रकार के टॉय का निर्माण किया जाएगा. प्राधिकरण ने टॉय क्लस्टर में कॉमन फैसिलिटी के लिए भी अलग से जगह बनाई है. प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में विकास कार्य किए जा रहे हैं जिनमें मुख्यत रोड, सीवरेज, इलेक्ट्रिक लाइन और पानी आदि की व्यवस्थाएं की जा चुकी है.
इसे भी पढ़े:IIT Delhi करा रहा है चार दिन का बिजनेस एनालिटिक्स कोर्स, जानें क्या है इसमें खास