नई दिल्लीःभारत में नए साल की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत तमाम शहरों में जश्न का माहौल है और लोग घरों से निकलकर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मना रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी नए साल का जश्न खूब देखा जा रहा है. दिल्ली के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध तुगलकाबाद किला पर भी बड़ी संख्या में लोगों को नया साल मनाते देखा जा रहा है. (new year Celebration in Tughlaqabad Fort)
तुगलकाबाद किलाः नए साल को सेलिब्रेट करने पहुंच रहे पर्यटक - new year Celebration in Tughlaqabad Fort
दिल्ली स्थित तुगलकाबाद किला को देखने के लिए नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और यहां पर घूम रहे हैं. पर्यटक नए साल को खूब सेलिब्रेट कर रहे हैं. लोग अपने सगे संबंधियों और दोस्तों के साथ यहां पहुंच रहे हैं. (new year Celebration in Tughlaqabad Fort)
तुगलकाबाद किला को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं और यहां पर घूम रहे हैं. पर्यटक नए साल को खूब सेलिब्रेट कर रहे हैं. लोग अपने सगे संबंधियों और दोस्तों के साथ यहां पहुंच रहे हैं. यहां घूमने आई रीता ने बताया कि हम लोग नए साल पर तुगलकाबाद किला देखने आए हैं. इस किला को हम अभी तक नहीं देखे थे. इसके बारे में सिर्फ सुना था. आज नए साल के मौके पर हम परिवार के साथ यहां आए हैं. वहीं एक अन्य पर्यटक राहुल ने बताया कि नए साल पर हम यहां पर आए हैं. इस किले के बारे में सिर्फ इतिहास की किताबों में पढ़ा था. उसको आज देखने का मिला है. इस दौरान बच्चों में काफी काफी उत्साह दिखा.
बता दें, बीते दो साल कोरोना महामारी के कारण लगाए गए पाबंदियों की वजह से लोग नए साल का सेलिब्रेशन नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य है तो लोग बढ़-चढ़कर नया साल मनाने पहुंचे हैं. दिल्ली में नए साल की काफी धूम दिख रही है और पर्यटक स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ दिख रही है. इसी कड़ी में तुगलकाबाद किले पर भी सुबह से पर्यटकों का तांता लगा हुआ है.