नई दिल्ली:मॉनसून की दस्तक के साथ हीराजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. दिल्ली के बड़े सब्जी मंडियों में से एक ओखला सब्जी मंडी में मंगलवार को टमाटर का थोक रेट में 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर की कीमतों में आए उछाल का कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बारिश को बताया जा रहा है. दरअसल बारिश और गुजरात में आए तूफान के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई है. टमाटर का उत्पादन कम हो रहा है. इसकी वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. इसके अलावा बीते दिनों पड़ी भीषण गर्मी के कारण भी कई प्रदेशों में टमाटर की फसल खराब हो गई है.
ओखला सब्जी मंडी में टमाटर के दुकानदारों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण टमाटर का उत्पादन कम हुआ है और मंडी में भी माल कम आ रहा है. जिसके वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. यह उछाल दो-तीन दिनों में देखा गया है. एक हफ्ता पहले टमाटर की कीमत काफी कम थी. 10 से 20 रुपये प्रति किलो टमाटर बिक रहा था. दुकानदारों ने यह भी बताया कि बारिश के मौसम में हर साल इस तरह की स्थिति आती है. जब उत्पादन कम होता है तो उसका असर कीमतों पर भी पड़ता है.
आरके पुरम इलाके की मार्केट
महंगाई सिर्फ टमाटर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि धनिया 160 रुपये किलो, अदरक 400 रुपये प्रति किलो बिक रही है. दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम इलाके की मार्केट सब्जी और फलों के लिए दिल्ली में काफी मशहूर है. यहां पर दक्षिणी दिल्ली के कोने-कोने से लोग ताजी सब्जियों को खरीदने के लिए आते हैं, लेकिन महंगाई के कारण मार्केट खाली है. इक्का-दुक्का ग्राहक ही दुकान पर आते है. सब्जियों की महंगाई का मार दुकानदार को भी भुगतना पड़ रहा है.