नई दिल्ली:शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठे तमाम प्रदर्शनकारी आज अमित शाह से मिलने के लिए जाने वाले थे हालांकि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के जरिए उन्हें रोक दिया गया. शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शाहीन बाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की
पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए प्रदर्शन स्थल से 1 किलोमीटर की दूरी तक 4 लेयर की बैरिकेडिंग की हुई है. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मी भी शाहीन बाग में मौजूद हैं.
प्रदर्शनकारियों की गृह मंत्री से मिलने की मांग
इस स्थिति को देखते हुए शाहीन बाग के पास एक तरफ पुलिसकर्मी तैनात हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी है. आज प्रदर्शन को 63 दिन हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी ये मांग कर रहे हैं कि गृह मंत्री या सरकार की तरफ से कोई उनसे मुलाकात करें और उनकी मांगों को पूरा करें.