दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहीन बाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 4 लेयर बैरिकेडिंग तैयार - shaheen bagh upadates

रविवार को शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए मार्च निकाला. पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसी बीच सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है.

tight security at shaheen bagh with four layer barricades
शाहीन बाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Feb 16, 2020, 6:09 PM IST

नई दिल्ली:शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठे तमाम प्रदर्शनकारी आज अमित शाह से मिलने के लिए जाने वाले थे हालांकि पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के जरिए उन्हें रोक दिया गया. शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

शाहीन बाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस ने सुरक्षा कड़ी की

पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए प्रदर्शन स्थल से 1 किलोमीटर की दूरी तक 4 लेयर की बैरिकेडिंग की हुई है. इसके साथ ही सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स और महिला पुलिसकर्मी भी शाहीन बाग में मौजूद हैं.

प्रदर्शनकारियों की गृह मंत्री से मिलने की मांग

इस स्थिति को देखते हुए शाहीन बाग के पास एक तरफ पुलिसकर्मी तैनात हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी है. आज प्रदर्शन को 63 दिन हो चुके हैं. प्रदर्शनकारी ये मांग कर रहे हैं कि गृह मंत्री या सरकार की तरफ से कोई उनसे मुलाकात करें और उनकी मांगों को पूरा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details