नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती भी की जा रही है. इसके अलावा अन्य सुरक्षा इंतजाम भी यहां पुख्ता किए जा रहे हैं.
लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की जा रही है. साथ ही लगातार दर्जनों सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी मार्केट की निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.