दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम - लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां लगातार अलर्ट पर हैं. ऐसे में दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.

लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By

Published : Aug 12, 2021, 12:13 PM IST

नई दिल्ली:स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के बड़े बाजारों में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती भी की जा रही है. इसके अलावा अन्य सुरक्षा इंतजाम भी यहां पुख्ता किए जा रहे हैं.


लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की जा रही है. साथ ही लगातार दर्जनों सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी मार्केट की निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा लगातार अनाउंसमेंट के जरिए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है.

लाजपत नगर मार्केट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ये भी पढ़ें-दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट से हटा प्रतिबंध, आज से फिर खुलेगा बाजार

मार्केट आने वाले लोगों की सघनता से चेकिंग की जी रही है और पुलिस मार्केट में लगातार पेट्रोलिंग भी कर रही है. लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट दिल्ली के प्रमुख बाजारों में से एक है. यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं और खरीदारी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details