दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिसकर्मियों की तैनाती - intensive investigation campaign

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दक्षिण पूर्वी जिले में भी अलग-अलग जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By

Published : Aug 15, 2023, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है जो पूरी चौकसी बरत रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है. इस कड़ी में दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले में भी जगह-जगह सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. जिले के बदरपुर बॉर्डर और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर 32 घंटे बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो की पार्किंग

जिले के अलग-अलग इलाकों में पुलिस को लगाया गया है. जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके के मां आनंदमई मार्ग पर मंगलवार सुबह से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. सड़क पर बैरिकेड लगाकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बसों में जांच कर लोगों से लावारिस वस्तुओं से सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा संदिग्ध गाड़ियों को रोककर सघन तलाशी ली जा रही है. मां आनंदमई मार्ग मार्ग पर इंस्पेक्टर अजय कटेवा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी सघन जांच अभियान चलाते नजर आए.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दक्षिणपूर्वी जिले के फरीदाबाद से लगने वाली सीमा बदरपुर बॉर्डर पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली के नोएडा से लगने वाली सीमा कालिंदी कुंज पर भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बता दे मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है जिसको लेकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा बंदोबस्त चाक-चौबंद है.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Security: स्वतंत्रता दिवस पर बंद नहीं होगा कोई मेट्रो स्टेशन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details