नई दिल्ली: किसानों के चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर शनिवार को दिल्ली भर में पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई. इसी कड़ी में दिल्ली यूपी बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए. यहां शनिवार को पूरे दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. हालांकि सुरक्षा इंतजामों के बीच यहां ट्रैफिक सामान्य रहा.
चक्का जाम: कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - दिल्ली में किसानों का चक्का जाम
किसानों के चक्का जाम को देखते हुए दिल्ली-यूपी बॉर्डर कालिंदी कुंज पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए. हालांकि सुरक्षा इंतजामों के बीच यहां ट्रैफिक सामान्य रहा.
कालिंदी कुंज बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कालिंदी कुंज वॉटर पार्क किसानों के चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर यहां पर सुरक्षा इंतजाम नजर आया. यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही हर सैनिक बलों के जवान की भी तैनाती रही. हालांकि सुरक्षा इंतजामों के बीच यहां पर ट्रैफिक सामान्य रूप से दिल्ली नोएडा के बीच चलता रहा. बता दें किसान संगठनों के द्वारा शनिवार को दोपहर 12 से तीन बजे तक देश में चक्का जाम का आह्वान किया गया था. इस आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. हालांकि किसान संगठनों ने कहा था कि चक्का जाम दिल्ली में नहीं किया जाएगा.
कालिंदी कुंज पर दिल्ली की सीमा यूपी के नोएडा से मिलती है और यहां पर जब से किसान आंदोलन चल रहा है तब से ही सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. यह क्रम किसानों के चक्का जाम के आह्वान के मद्देनजर शनिवार को भी जारी रहा.
ये भी पढ़ें-73वां दिन : लुधियाना के चक्काजाम में नजर आया 'भिंडरावाले' का झंडा