नई दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन के चलते रविवार को शाहीन बाग के आसपास के इलाकों में धारा 144 लगाई गई है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई हैं. सरिता विहार, जसोला विहार, मदनपुर खादर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े कदम उठाए गए हैं. चारों तरफ पुलिस पिकेट लगाई गई है और एक से ज्यादा व्यक्ति को इन इलाकों में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ पैदल चलने वाले लोगों को आने-जाने दिया जा रहा है, किसी भी गाड़ी की आवाजाही इन इलाकों में नहीं हैं.
चारों तरफ पुलिस पिकेट
शाहीन बाग के आसपास धारा 144 लगाई गई है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर इन इलाकों का जायजा ले रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना लगातार किया जा रहा है. दरअसल आज शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ एतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई हैं. शाहीन बाग के आसपास आज सिर्फ पुलिस पिकेट दिखाई दे रही है.