नई दिल्ली/नोएडा: बिसरख पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी का माल व मोटरसाइकिल सहित चोरी करने के उपकरण पुलिस ने बरामद किए हैं. तीनों चोर पहले बंद मकानों की रेकी करते थे और उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बिसरख पुलिस ने बुधवार को इरोज संपूर्णम सोसाइटी के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले तीन चोर, जिनमें नोएडा के सलारपुर खादर के आशीष व दिल्ली के कल्याणपुरी के रहने वाले बबली और लल्ला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी करने वाले औजार, एक प्लास, 2 कटर, एक छोटी प्लास्टिक की टॉर्च, दो सब्बल, नुकीला धारदार ब्लेड, घटना में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल और चोरी किया हुआ 7 किलो कॉपर का तार बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि यह आसपास की सोसायटी में बंद मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस ने बताया कि बंद मकानों में चोरी की वारदात की सूचना आ रही थी, जिसको लेकर पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी. बुधवार को पुलिस ने इरोज संपूर्णम सोसाइटी (Eros Sampoornam Society) के पास से तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान पुलिस ने बरामद हुआ है.