दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध शराब बेचने वाले तीन सेल्समैन गिरफ्तार, आबकारी और बिसरख पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई - Illegal liquor trader arrested

नोएडा पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. यह लोग अलग-अलग ब्रांड की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री करते थे.

D
D

By

Published : Dec 7, 2022, 5:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएड: बिसरख पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. यह लोग अलग-अलग ब्रांड की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री करते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 18 बोतल विदेशी शराबी बरामद की है.

दरअसल, आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि अलग-अलग ब्रांड की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद आबकारी विभाग बिसरख पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची और वहां शराब के ठेके पर अवैध शराब की बिक्री करने वाले तीन सेल्समैनो को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 18 बोतल जैक डैनियल ओल्ड विदेशी शराब भी पुलिस ने बरामद की है.

आबकारी विभाग और बिसरख पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बिक्री करने वाले बहराइच जिले के बृजेश कुमार, मोहित और शिव कुमार को सिटी सेंटर के पास शराब के ठेके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सेल्समैनो के कब्जे से अवैध विदेशी शराब बरामद की है गई, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: पूर्व ड्राइवर ने मांगी कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी, एनकाउंटर के बाद हुआ खुलासा

आबकारी इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद आबकारी विभाग और बिसरख पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गौर सिटी के पास शराब के ठेके से अवैध शराब की बिक्री करने वाले तीन सेल्समैनो को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे थे. इसके साथ ही आबकारी विभाग के नियमानुसार ठेका संचालक के लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details