नई दिल्ली/नोएड: बिसरख पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. यह लोग अलग-अलग ब्रांड की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री करते थे. पुलिस ने उनके कब्जे से 18 बोतल विदेशी शराबी बरामद की है.
दरअसल, आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि अलग-अलग ब्रांड की बोतलों पर एक ही रेट का क्यूआर कोड लगाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के बाद आबकारी विभाग बिसरख पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंची और वहां शराब के ठेके पर अवैध शराब की बिक्री करने वाले तीन सेल्समैनो को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 18 बोतल जैक डैनियल ओल्ड विदेशी शराब भी पुलिस ने बरामद की है.
आबकारी विभाग और बिसरख पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब की बिक्री करने वाले बहराइच जिले के बृजेश कुमार, मोहित और शिव कुमार को सिटी सेंटर के पास शराब के ठेके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सेल्समैनो के कब्जे से अवैध विदेशी शराब बरामद की है गई, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है.