नई दिल्ली:दिल्ली में अमर कॉलोनी थाने में पुलिसकर्मियों के शराब पीकर मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस मामले में एसएचओ प्रदीप कुमार रावत को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. इनमें से दो पहले से ही सस्पेंड थे, जबकि एक को बुधवार को सस्पेंड किया गया है. दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर करने की पुष्टि की है.
आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में आपस में मारपीट की और उस दौरान मौके पर पहुंचे थाने के एक इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ अभद्रता की थी. इसको लेकर राम ने जनरल डायरी (GENERAL DIARY) दर्ज कराई थी.
जानकारी के अनुसार, थाने के एक कमरे से कुछ पुलिसकर्मियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो पीड़ित इंस्पेक्टर जगजीवन राम ने कमरे में जाकर देखा. वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी मौजूद थे. वह शराब के नशे में धुत थे और इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए. इसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और मामले को शांत किया.