दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमर कॉलोनी थाने में हुई मारपीट में एसएचओ लाइन हाजिर, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड - अमर कॉलोनी थाने

अमर कॉलोनी थाने में हुई मारपीट के मामले में अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया है. जबकि तीन अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 14, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 6:40 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में अमर कॉलोनी थाने में पुलिसकर्मियों के शराब पीकर मारपीट करने का मामला सामने आया था. इस मामले में एसएचओ प्रदीप कुमार रावत को लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं. इनमें से दो पहले से ही सस्पेंड थे, जबकि एक को बुधवार को सस्पेंड किया गया है. दक्षिण पूर्वी जिले की डीसीपी ईशा पांडे ने अमर कॉलोनी थाने के एसएचओ को लाइन हाजिर करने की पुष्टि की है.

आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में आपस में मारपीट की और उस दौरान मौके पर पहुंचे थाने के एक इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ अभद्रता की थी. इसको लेकर राम ने जनरल डायरी (GENERAL DIARY) दर्ज कराई थी.

जानकारी के अनुसार, थाने के एक कमरे से कुछ पुलिसकर्मियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो पीड़ित इंस्पेक्टर जगजीवन राम ने कमरे में जाकर देखा. वहां अन्य पुलिसकर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी मौजूद थे. वह शराब के नशे में धुत थे और इंस्पेक्टर जगजीवन राम के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए. इसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और मामले को शांत किया.

ये भी पढ़ें:Delhi Acid Attack: जहां 12वीं की छात्रा पर हुआ एसिड अटैक, वहां के रहने वाले सन्न...

पीड़ित पुलिस इंस्पेक्टर का आरोप है कि हेड कांस्टेबल रविंद्र गिरी दो अन्य पुलिसकर्मियों एसआई विवेक और हेड कांस्टेबल सुनील के साथ बैठकर अमर कॉलोनी थाने में शराब पी रहे थे. तीनों ने शराब के नशे में आपस में मारपीट की थी.

थाने में हुए इस वारदात के बाद जांच के आदेश दिए गए थे. जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है, जिसमें एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है. जबकि तीन 3 अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इसमें से 2 पुलिसकर्मी पहले से ही सस्पेंड चल रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 14, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details