नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फरवरी से रिंग रोड पर जाम से मुक्ति मिल जाने की उम्मीद है. इसके लिए सराय कालेखां में तीन तीन लेन का फ्लाईओवर बनाया जा रहा (Three lane flyover being built in Sarai Kalekhan) है. उम्मीद है कि फरवरी की शुरुआत में इसका काम पूरा हो जाएगा.
वहीं, बहुप्रतीक्षित आश्रम स्टेशन फ्लाईओवर का भी काम जनवरी तक पूरा हो सकता है. इसके बाद आईटीओ से लेकर आश्रम तक पूरा मार्ग रेड लाइट फ्री हो जाएगा. जहां आश्रम एक्सटेंशन का शिलान्यास मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2020 में किया था. वहीं, निजामुद्दीन 3 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सितंबर में इसका शिलान्यास किया था. इस फ्लाईओवर के निर्माण का उद्देश्य रिंग रोड पर वाहनों के कारण लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाना है.
दरअसल, सराय कालेखां दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से है, जहां इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी), मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन होने के साथ ही आरआरटीएस बनने के कारण आने वाले समय में यातायात और बढ़ेगा. यातायात को सुचारू बनाने के लिए ही यहां पर तीन लेन का नया फ्लाइओवर बनाया जा रहा है. इसके बन जाने से इस इस टी जंक्शन को पूरी तरह से सिग्नल फ्री कर दिया जाएगा. करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे इस फ्लाइओवर से आइटीओ से रोजाना आश्रम जाने वाले लाखों वाहनों को यातायात जाम से निजात मिल सकेगी. इसकी लंबाई 550 मीटर है.