नई दिल्ली: कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के आरोप में दो और चोरी का समान खरीदने के आरोप में एक (रिसीवर) आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और दो दर्जन से अधिक फोन बरामद किए हैं.
कालकाजी में एक रिसीवर समेत स्नैचिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार - कालकाजी में झपटमारी के तीन आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी पुलिस ने स्नैचिंग के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी रिसीवर है.
संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने रुकवाया
कालकाजी थाने की पुलिस टीम पिकेट चेकिंग पर तैनात थी. तभी दो लड़कों को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आते हुए देखा गया. जब संदिग्ध होने पर उनको रोका गया, तो उनकी पहचान गणेश और इमरान के रूप में हुई. दोनों गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के नवजीवन कैंप में रहने वाले हैं. उनके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इनके निशानदेही पर पुलिस ने 29 मोबाइल फोन बरामद किया गया और चोरी का माल खरीदने वाले एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी गणेश पर 6 मामले और इमरान पर 1 मामला दर्ज पाया गया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली में बच्चों से करा रहे थे मजदूरी, 62 बच्चे रेस्क्यू
TAGGED:
kalkaji police station