नई दिल्ली:दिल्ली के जंगपुरा स्थित भोगल के ज्वेलरी मार्केट में जिस शोरूम से बदमाशों ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी चुराई है उसमें करीब 8 बदमाशों के शामिल होने की आशंका है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार यह सभी बदमाश एक टाटा सूमो गाड़ी से आए थे. उसके बाद शोरूम के आसपास यह लोग गाड़ी से उतरे और शोरूम तक गए. पुलिस ने बताया कि शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी किया गया है. पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने करीब सीसीटीवी कैमरों की 200 फुटेज जुटाकर जांच शुरू की है. सीसीटीवी में एक संदिग्ध टाटा सूमो मथुरा रोड की तरफ से एंट्री करते हुए पाई गई है. दुकान के पास गाड़ी रुकती है और उसमें से सभी लोग उतरते हैं. उसके बाद गाड़ी आगे बढ़ जाती है. वारदात रविवार रात की है. दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस के साथ ही स्पेशल स्टाफ और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई है. दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम ने आरोपियों के फिंगरप्रिंट के सैंपल जुटा लिए हैं. इलाके के अपराधियों के फिंगरप्रिंट से उनकी मैचिंग करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह है पूरा मामला:जंगपुरा के भोगल मार्केट में उमराव ज्वेलर्स शोरूम में 20 से 25 करोड़ की आभूषण चोरी हुई है. दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर बॉक्स का ताला मंगलवार को टूटा मिला. शोरूम के स्टाफ ने बताया कि अक्सर इलाके में घूमने वाले नशेड़ी ताला तोड़ ले जाते थे. मंगलवार को भी सुबह दुकान खोलने आया तो उसने देखा कि बिजली के मीटर बॉक्स का ताला टूटा हुआ था.