दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरों ने भोगल के शिव मंदिर से लाखों के आभूषण पर हाथ साफ किये - Temple priest Shanti Prasad

भोगल इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी यज्ञदत्त कौशिक ने बताया कि भोगल में स्थित हमारे प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह घटना 23-24 फरवरी की दरमियानी रात हुई है. गुरुवार रात करीब नौ बजे मंदिर बंद हुआ था तो सब कुछ ठीक-ठाक था. सुबह जब मंदिर के मुख्य पुजारी आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और भगवान के आभूषण चोरी हो गए हैं. उन्होंने इसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट को दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 24, 2023, 11:04 PM IST

चोरों ने भोगल के शिव मंदिर से लाखों के आभूषण पर हाथ साफ किये

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों को कानून का बिल्कुल भी भय नहीं है. ताजा मामला भोगल इलाके में देखने को मिला है. दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल इलाके में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. चोर मंदिर से करीब 20 किलो चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए हैं जिसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

मंदिर ट्रस्ट के सेक्रेटरी यज्ञदत्त कौशिक ने बताया कि भोगल में स्थित हमारे प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की यह घटना 23-24 फरवरी की दरमियानी रात हुई है. गुरुवार रात करीब नौ बजे मंदिर बंद हुआ था तो सब कुछ ठीक-ठाक था. सुबह जब मंदिर के मुख्य पुजारी आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और भगवान के आभूषण चोरी हो गए हैं. उन्होंने इसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट को दी.

इसे भी पढ़ें:Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

हम लोग मंदिर पहुंचे और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मंदिर से भगवान के जो आभूषण चोरी हुए हैं उसका वजन 20 से 25 किलो था. जिसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के करीब थी. मंदिर के पुजारी शांति प्रसाद ने बताया कि हम रात नौ बजे मंदिर को बंद कर गए थे, उस वक्त सब कुछ ठीक था. सुबह जब हम पहुंचे तो मंदिर से भगवान के आभूषण चोरी हो गया था, जिसकी सूचना हमने मंदिर ट्रस्ट को दी.

मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से यहां का सीसीटीवी बंद था. जिसकी वजह से चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई है. लोगों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें:MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details