नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक चोर ने बैखौफ होकर एक कोचिंग सेंटर में रखे लैपटॉप सहित अन्य सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया. पूरी वारदात ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर किस प्रकार से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है.
पीड़ित प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को देर साम को वह अपना काम कर ऑफिस को बंद कर सही सलामत गए थे. बुधवार सुबह पड़ोसियों ने बताया कि ऑफिस का शटर टूटा हुआ है. जाकर देखा तो शटर टूटा हुआ था और ऑफिस खुला पड़ा था. ऑफिस के अंदर रखे महंगे लैपटॉप, पेन ड्राइव सहित अन्य सामान गायब थे. पीड़ित का कहना है कि जिन समानों की चोरी हुई है उसका मूल्य 10 लाख रुपए से अधिक है.
प्रकाश अग्रवाल ने ये भी बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जिसमें दिख रहा है कि दो चोर आते हैं और पहले शटर को तोड़ते हैं. फिर उनमें से एक लड़का ऑफिस के अंदर दाखिल होता है. चुन-चुन कर महंगे लैपटॉप को उठाता है. इसके साथ ही पेन ड्राइव सहित अन्य सामान को भी उठा लेता है और वहां से फरार हो जाता है.