नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने इस बार 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जो अब तक दिल्ली का सबसे बड़ा बजट है. इसमें शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य के लिए 9,934 करोड़ रुपये, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 9,394 करोड़ रुपये, झोपड़पट्टी में रहने वालों के लिए फ्लैट्स बनाने को 5,328 करोड़ रुपये और अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए 1,550 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
केजरीवाल सरकार के बजट से दिल्लीवासियों में दिखी नाराजगी - केजरीवाल सरकार मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली सरकार के बजट पेश किए जाने के बाद शहरवासियों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं. दिल्ली के लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार मोहल्ला क्लीनिक को सही तरीके से नहीं चला पा रही है. सरकार से जो उम्मीदें थी, उन पर खरा नहीं उतर रही है.
बजट पर प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें:-NDMC मेयर जयप्रकाश ने दिल्ली बजट को बताया केंद्र की नकल
लोगों में कहीं ना कहीं नाराजगी देखी गई. लोगों का साफ कहना है कि केजरीवाल सरकार से जो उम्मीदें थी, सरकार उन पर खरा नहीं उतर पा रही है.