नई दिल्ली:भारत और कनाडा के बीच बढ़ते विवाद की वजह से दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है. भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. इसको लेकर कनाडा में पढ़ रहे छात्रों या वहां काम रहे भारतीयों के परिवारों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि विदेश मंत्रालय द्वारा इस फैसले को लेकर बताया गया है कि कनाडा में भारतीय दूतावास में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों में भय है.
कनाडा में रहने वाले छात्रों के परिजनों ने ये कहा
आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में कनाडा में 5.5 लाख अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में से 2.26 लाख छात्र भारत से थे. दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी को लेकर कनाडा में पढ़ रहे छात्रों के परिवार दहशत में आ गए हैं. छात्रों के भविष्य को लेकर उनके मन में कई सारे सवाल हैं. बात अगर दिल्ली की करें तो कालकाजी इलाके में रहने वाले गुरमीत सिंह ने बताया कि उनके दो बच्चें कनाडा में रहकर पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि अभी भारत के लोगों का वीजा कनाडा ने बंद नहीं किया गया है. अगर दोनों देश ऐसा कर देंगे तो वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं बढ़ जाएगी.
वहीं पलविंदर सिंह ने बताया कि हमारी बेटी कनाडा में रहती है. इसके साथ ही हमारे जानने वाले करीब 20 लोग कनाडा में रहते हैं. भारत-कनाडा के बीच जो रिश्तों में तनाव आया है, उसको लेकर हमारे मन में चिंता है. दोनों देशों को आपस में बैठकर रिश्ते को सुधारना चाहिए. क्योंकि दोनों देशों के बीच हुए तनाव के बाद परेशानी कनाडा में रहने वाले भारत के लोगों को होगी. बता दें कनाडा के प्रधानमंत्री के द्वारा उनके देश में खालिस्तानी आतंकवादी के हत्या का जिम्मेदार भारतीय एजेंट को ठहराया गया है जिसके बाद दोनों देशों के बीच के रिश्ते में तनाव आया है.
भारत ने क्या चेतावनी दी है?