नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक 18 साल की किशोरी की जान ले ली. साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई और साकेत अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.
दरअसल, मंगलवार शाम करीब 5 बजे अब्दुल सत्तार नाम के एक व्यक्ति अपनी 18 साल की बेटी लबीना को स्कूटी से लेकर ग्रेटर कैलाश की तरफ से आ रहे थे. तभी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक टैंकर ड्राइवर ओवरटेक करने के चक्कर में अब्दुल सत्तार के स्कूटी में टक्कर मार दी. जिससे अब्दुल सत्तार अपनी स्कूटी को लेकर गिर गए और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई.