नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने कार चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से लूटी गई एक वैगन आर टैक्सी बरामद की है.
ड्राइवर को पिस्टल दिखाकर लूट लिया टैक्सी, मोबाइल और कैश डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह, विकी गौतम, सनी कुमार के रूप में हुई है.
हथियार के बल पर लूट लिया
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी की देर रात टैक्सी चालक जितेंद्र जैन की कार पर तीन लोग आनंद विहार से सवारी बन कर सवार हुए और टैक्सी को नारायणा की तरफ ले गए. नारायणा पहुंचते हीकार सवार ड्राइवर जितेंद्र को पिस्टल दिखाकर उसकी टैक्सी, मोबाइल और कैश लूट कर फरार हो गए.
पुलिस कर रही है पूछताछ
जितेंद्र की शिकायत पर पटपड़गंज इंडस्ट्रीयल एरिया में मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस इन बादमाशों से पूछताछ कर उस बात का पता लगा रही है कि इन्होंने अब तक कितने वारदातों का अंजाम दिया.