दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Barapullah Flyover : सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार - road accident

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल (Delhi Police Constable) ने एसयूवी कार से एक टैक्सी को टक्कर मारी दी. इस सड़क हादसे (Road Accident) में टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई. आरोपी कांस्टेबल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Taxi driver dies in road accident in Delhi, police constable arrested
सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत

By

Published : Jun 19, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 3:37 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले की हजरत निजामुद्दीन थाना (Hazrat Nizamuddin Police Station) क्षेत्र के बारापुला फ्लाईओवर (Barapullah flyover) पर बड़ा सड़क हादसा (road accident) देखने को मिला है. एक कार ने दूसरी कार में टक्कर मार दी. हादसे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर मारने वाले कार का ड्राइवर दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (Delhi Police constable) है, जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढ़ें-अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास पलटी कार, बाल-बाल बचे चालक

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने शनिवार को बताया कि हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) थाना क्षेत्र के बारापुला फ्लाईओवर से सड़क दुर्घटना की सूचना शुक्रवार देर शाम मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया था कि एक महिंद्रा k100 कार ने स्विफ्ट डिजायर कैब टैक्सी कार को टक्कर मार दी है. हादसे में टैक्सी ड्राइवर (Taxi driver) पाल की मौत हो गई थी. वहीं आरोपी महिंद्रा k100 के ड्राइवर मोहित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी दिल्ली पुलिस (Delhi Police constable) में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. फिलहाल में वह नई दिल्ली जिले में पोस्टेड है साथ ही आरोपी कॉन्स्टेबल के पिता भी दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं.

सड़क हादसे में टैक्सी चालक की मौत

ये भी पढ़ें :सड़क किनारे खड़ी दोपहिया वाहनों को कार ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे

घटना के बाद आनन-फानन में क्षतिग्रस्त कार से ड्राइवर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बारापुला फ्लाईओवर (Barapullah flyover) पर जाम भी लगता हुआ नजर आया था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-बारापूला फ्लाईओवर पर दो कार आपस में टकराईं

Last Updated : Jul 13, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details