दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA विरोध: जामिया पहुंची स्वरा भास्कर, कहा- हम कागज नहीं दिखाएंगे

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) के खिलाफ बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. जामिया के छात्रों का समर्थन करने स्वरा भास्कर जामिया मिलिया इस्लामिया पहुंची.

swara bhaskar thanked jamia students for awakening the country against caa
स्वरा भास्कर ने दिया जामिया के छात्रों का साथ

By

Published : Jan 1, 2020, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: पूरे देश में लगातार नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ पुरजोर विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जामिया के छात्रों का समर्थन करने के लिए अभिनेत्री स्वरा भास्कर जामिया मिलिया इस्लामिया पहुंची. उन्होंने जामिया के छात्रों की प्रशंसा की और दावा किया कि यह 'निशाना बनाने वाला कानून है'

स्वरा भास्कर ने दिया जामिया के छात्रों का साथ

जामिया में स्वरा का तालियों से स्वागत
जामिया मिलिया इस्लामिया पहुंचते ही स्वरा भास्कर का प्रदर्शनकारियों ने ताली बजाकर जमकर स्वागत किया. इसके बाद स्वरा भास्कर ने मंच पर सरकार पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कई नारे भी लगवाए.

हम कागज नहीं दिखाएंगे
स्वरा भास्कर ने कहा कि कुछ भी कर लो हम कागज नहीं दिखाएंगे. स्वरा ने नारे लगाए 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी' जिसका समर्थन हजारों की संख्या में बैठे सभी प्रदर्शनकारियों ने किया.

स्वरा ने तिरंगे के केसरिया को नारंगी रंग बताया!
सरकार पर निशाना साधते हुए स्वरा भास्कर ने तिरंगे में लगे हुए तीनों रंगों को बताया हालांकि बड़ी बात ये रही कि स्वरा भास्कर ने तिरंगे के केसरिया रंग को नारंगी रंग बताया. उन्होंने कहा कि तिरंगे में तीन रंग है- नारंगी, सफेद और हरा तीनों में किसी भी रंग को हम गाढ़ा और फीका नहीं होने देंगे.

स्वरा ने किया सभी प्रदर्शनकारियों का शुक्रिया
स्वरा ने कहा कि हम देर से जागे हैं लेकिन अब हम जाग गये हैं। आपने पूरे देश को जगा दिया है. हम यहां आपका धन्यवाद अदा करने आए हैं. इसके जरिए स्वरा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी इसके साथ ही देश के जिन जिन विश्वविद्यालयों से समर्थन मिल रहा है सभी को शुक्रिया किया. इससे साफ है कि जिस तरीके से स्वरा भास्कर प्रदर्शनकारियों का लगातार साथ दे रही हैं और कहीं ना कहीं उनकी मांग भी है कि सरकार सीएए को तुरंत वापस ले नहीं तो यह लड़ाई जारी रहेगी.

सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर सराय जुलेना चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details