नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पिछले कई दिनों से लगातार सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. आज इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होने स्वामी अग्निवेश पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मंच से भाषण भी दिया.
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में पहुंचे स्वामी अग्निवेश - caa विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में स्वामी अग्निवेश भी शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि मुझे इस कपड़ों में देखकर कई लोग कहते होंगे कि मैं मुसलमानों का खिलाफ रहूंगा लेकिन मैं यहां बता दूं मेरे अच्छे से अच्छे दोस्त मुसलमान है.
स्वामी अग्निवेश
'सबसे बड़ा धर्म इंसानियत'
स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मुझे इस कपड़ों में देखकर कई लोग कहते होंगे कि मैं मुसलमानों का खिलाफ रहूंगा लेकिन मैं यहां बता दूं मेरे अच्छे से अच्छे दोस्त मुसलमान है. जिनके साथ मिलकर मैं काम करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत होती है. जो लकीरें खींची जा रही हैं उन सभी लकीरों को मिटाकर हम एक होंगे क्योंकि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का होता है.