दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AUTO EXPO 2023: Suzuki Gixxer 250 FFV हुई लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन - delhi ncr news

Sports Bike Segment में आकर्षक डिजाइन के साथ तेज रफ्तार वाली बाइकों की लंबी रेंज है. इसमें Suzuki Gixxer अपनी स्पीड और स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद की जाती है. सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इसी रेंज में अपनी नई बाइक Suzuki Gixxer 250 FFV फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल लांच की है. जानें क्या है इस बाइक की स्पेसिफिकेशन..

d
d

By

Published : Jan 17, 2023, 4:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सुजुकी मोटरसाइकिल ने ऑटो एक्सपो 2023 में Suzuki Gixxer 250 FFV फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल का प्रदर्शन किया. इस मोटरसाइकिल को फ्लेक्स फ्यूल पर चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका मतलब है कि Suzuki Gixxer 250 FFV फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल इथेनॉल आधारित ईंधन की एक श्रृंखला पर चलने में सक्षम होगी.

क्या होता है FLEX FULE?

फ्लेक्स फ्यूल, गैसोलीन (पेट्रोल) और मेथनॉल या इथेनॉल के मिश्रण से बना एक वैकल्पिक ईंधन है. फ्लेक्स-ईंधन वाले वाहन के इंजन एक से अधिक प्रकार के ईंधन पर चलने के लिए डिज़ाइन किए जाते हैं. इंजन और फ्यूल सिस्टम में कुछ संशोधनों के अलावा, ये वाहन रेगुलर पेट्रोल मॉडलों जैसे ही होते हैं.

Suzuki Gixxer 250 FFV बाइक की स्पेसिफिकेशन

  • इंजन: 249CC का सिंगल-सिलेंडर के साथ ऑयल-कूल्ड इंजन
  • पॉवर: 9,300RPM पर 26.14BHP की पीक पावर
  • टर्क :7,300RPM पर 22.2Nm का पीक टॉर्क
  • ट्रांसमिशन : 6 Speed Mannual
  • अधिकतम स्पीड : 150 km/h
  • फ्रंट सस्पेंशन : टेलिस्कोपिक ऑइल डॅंप्ड
  • फ्रंट ब्रेक : डिस्क
  • रियर ब्रेक : डिस्क
  • लम्बाई : 2,010mm
  • चौड़ाई : 805mm चौड़ी
  • व्हील्बेस :1,340mm
  • ग्राउंड क्लीयरेंस : 165mm
  • वजन :156 किलोग्राम
  • ईंधन क्षमता : 12L

कंपनी ने अभी इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की है. जब कंपनी इन्हें ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराएगी तभी इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी. साथ ही ऑटो एक्सपो 2023 में अन्य फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिलों की तरह, सुजुकी ने अभी तक अपनी फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल के प्रदर्शन और माइलेज का खुलासा नहीं किया है.

Suzuki Gixxer 250 FFV
एथेनॉल ऑयल से कम होगा प्रदूषण

डीजल और पेट्रोल की जगह भविष्य में एथेनॉल इंधन पर आधारित वाहन होंगे. उन्हीं को देखते हुए टू व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियों ने एथेनॉल पर आधारित वाहनों को ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया है. सुजुकी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने भी अपनी एथेनॉल पर आधारित बाइक को लॉन्च किया है. ऐसे रोल पर आधारित वाहनों से प्रदूषण में काफी कमी आएगी. वहीं, महंगे पेट्रोल से भी निजात मिलेगी. एथेनॉल पर आधारित वाहनों को ऑन रोड आने में अभी 1 से 2 साल का समय लगेगा. कंपनी का दावा है कि एथेनॉल पर आधारित वाहनों को तैयार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:Auto Expo 2023 - होंडा और यामाहा ने पेश की अपनी एथेनॉल बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details