नई दिल्ली:अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सर्जरी का पहला दिन था, इसलिए ज्यादा संख्या में सर्जरी तो नहीं हुई लेकिन सर्जरी की शुरुआत जरूर हो गई. यूरोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अनूप के मुताबिक पहले ही दिन उन्होंने दो रोबोटिक सर्जरी के दोनों मामले कैंसर के थे. एक किडनी कैंसर का मरीज था तो दूसरा प्रोस्टेट कैंसर का मरीज था.
मार्च से सफदरजंग अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी बंद
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कोरोना के चलते मार्च से सफदरजंग अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी बंद है. अगले हफ्ते से ऑपरेशन थिएटर शुरू हो जाएंगे, उसके बाद किडनी ट्रांसप्लांट भी शुरू कर दिया जाएगा. डॉ. अनूप का मानना है कि 10 महीने से भी ज्यादा समय से ऑपरेशन थिएटर बंद होने की वजह से वेटिंग 100 से ऊपर पहुंच गई थी. लेकिन कुछ महीनों में सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा.