दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

26 फरवरी को शाहीन बाग प्रदर्शन की अगली सुनवाई, वार्ताकारों ने सौपी रिपोर्ट - citizenship amendment act

सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी. आज यानी 24 फरवरी को सुनवाई होनी थी. सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से लगातार बातचीत कर आज अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है.

supreme court hearing for shaheen bagh caa protest will be held on 26 February
26 फरवरी को शाहीन बाग प्रदर्शन की अगली सुनवाई

By

Published : Feb 24, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई 26 फरवरी यानी बुधवार को होगी. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आज यानी 24 फरवरी को सुनवाई होनी थी. जो सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार नियुक्त किए गए थे, उनके जरिए सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दे दी गई है. अब इस पूरे मामले में अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी. आज प्रदर्शन को लेकर कोर्ट की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है.

26 फरवरी को शाहीन बाग प्रदर्शन की अगली सुनवाई

26 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर सुनवाई 26 फरवरी तक के लिए टाल दी गई हैं, आपको बता दें 17 फरवरी के दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के जरिए प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रास्ता खुलने के विकल्पों पर बात करने के लिए वार्ताकार नियुक्त किए गए थे, जिसके बाद वार्ताकारों ने कई बार शाहिन बाग आकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट आज सुप्रीम कोर्ट में जमा कर दी है.

लगातार शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी

आपको बता दें शाहीन बाग में लगातार नागरिकता संशोधन कानून (CAA), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है, जिसकी वजह से दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली एक मेन सड़क बाधित है. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

सड़क बंद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

आपको बता दें शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते जो सड़क बंद है उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को नियुक्त किया था, जिन्होंने शाहीन बाग में तकरीबन चार बार आकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है, लेकिन सड़क खुलवाने को लेकर अभी सहमति नहीं बन पाई है. वार्ताकारों ने आज अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details