नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले की सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने लिफ्ट लेकर चोरी करने के आरोप में एक किन्नर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिव्या खान के रूप में हुई है. आरोपी मालवीय नगर के रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-बाहरी दिल्ली में 40 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने वाला किन्नर गिरफ्तार
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि दो मार्च की रात अशोक कुमार नाम का युवक अपनी कार से बुलंदशहर जा रहे थे. इस दौरान डीएनडी फ्लाइवे के पास उसे एक युवती दिखाई दी जो कि लिफ्ट के लिए इशारा कर रही थी. युवक ने उसे कार में लिफ्ट दे दी. कार में बैठने के बाद युवक को पता चला कि वह किन्नर है. इसके बाद किन्नर ने उसे गले लगाना और चूमना शुरू कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसे कार से उतार दिया. किन्नर को कार से उतारने के बाद उसने देखा कि उसके गले की चेन गायब है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी.
13 अप्रैल को अशोक फिर उसी रास्ते से जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने उसी किन्नर को सड़क के किनारे खड़े देखा. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस टीम ने किन्नर को गिरफ्तार कर लिया.