नई दिल्ली:दिल्ली ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक छात्र ने 12वीं की परीक्षा के एक सब्जेक्ट में कंपार्टमेंट आने के बाद आत्महत्या कर ली. बता दें, शुक्रवार को सीबीएसई ने 12वीं और 10वीं के परिणाम घोषित किए थे. ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना इलाके के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र पिंटू कुमार को इकोनॉमिक्स में 30 नंबर मिला था.
घर वालों ने पिंटू को समझाया था कि 'कोई बात नहीं, आगे परीक्षा दे देना, फिर पास हो जाओगे.' पिंटू खाना खाकर शुक्रवार को सो गया, लेकिन जब शनिवार सुबह लोग जगे तो देखा कि पिंटू ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है.
स्थानीय आनंद कुमार ने बताया कि पिंटू 12वीं का छात्र था और कल उसका परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था, जिसमें इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में वह तीन नंबर से फेल हो गया था. उसका कंपार्टमेंट आ गया था, जिसके बाद से वह काफी परेशान था. मैंने उसको समझाया था कि कोई बात नहीं, मुझे भी कभी कंपार्टमेंट मिला था. उसके बाद मैंने परीक्षा दी थी तो पास हुआ था और आज यहां हूं. तुम भी पास हो जाओगे चिंता की कोई बात नहीं हैं. उसके बाद हम लोग साथ में चाय पिए थे और आज सुबह में पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद पिंटू के मां का रो रोकर बुरा हाल है. लोगों बताया कि पिंटू इकलौता बेटा था.