नई दिल्ली:दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिसकर्मी पर घूस लेने का गंभीर आरोप लगा रहा है. इसमें व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी रेहड़ी-पटरी लगाने वालों से पैसे लेते हैं.
बताया जा रहा है कि लाजपत नगर मार्केट में पुलिसकर्मी ने रेहड़ी लगाने वाले की दुकान हटवा दी. इस पर दुकानदार नाराज होकर पुलिसकर्मी के सामने ही आत्महत्या करने की बात कहने लगता है. इस दौरान उसने यह भी कहा कि रेहड़ी लगाने के लिए 5 हजार रुपये देने के बावजूद दुकान नहीं दी जा रही है. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का पक्ष लेने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है.