नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई में मोहर्रम के दिन हुई पत्थरबाजी की घटना अभी शांत भी नहीं हुई कि दूसरी घटना बदरपुर थाना क्षेत्र के गौतमपुरी इलाके से आई है. जहां दो गुटों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चल. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बीती रात किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि कॉलोनी के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर पत्थर चले. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद सोमवार को भी यहां दो गुटों के बीच झड़प हो गई.
गौतमपुरी इलाके में झगड़े का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पत्थर चलाते नजर आ रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वही वीडियो में टूटी-फूटी चीज भी नजर आ रही है. साथ ही पत्थरबाजी के निशान भी नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.