नई दिल्ली/नोएडा:यमुना नदी में उफान आने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बाढ़ आ गई है. बाढ़ के कारण 10 गांवों में पानी भर गया है. वहीं कई सेक्टरों में भी यमुना का पानी पहुंच गया है. लोगों को बचाव के लिए प्रशासन, पुलिस और प्राधिकरण की टीम में जुटी हुई है. लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ से पीड़ित सैकड़ों लोगों को और उनके जानवरों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बाढ़ से प्रभावित दर्जनों गांवों का दौरा कर पीड़ित लोगों से मुलाकात की. इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने शासन प्रशासन पर बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यमुना में जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है. बाढ़ से हालात भयावह हैं. सैकड़ों परिवारो सहित हजारो गोवंश व अन्य जानवर बाढ़ में फंसे हुए हैं. ऐसे में लोगों के पास खाने-पीने का सामान और पशुओं के लिए चारा नहीं है. इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की सरकार की तरफ से मदद न मिलने का भी आरोप लगाया.