दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

30 साल से सड़क के इंतजार में आली विहार कॉलोनी

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के ओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आली विहार कॉलोनी के लोग बीते 30 सालों से सड़क की मांग कर रहें है, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है.

सड़क की जमीन
सड़क की जमीन

By

Published : Sep 30, 2021, 9:12 AM IST

नई दिल्लीःओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आली विहार कॉलोनी के लोग बीते 30 सालों से सड़क की मांग कर रहें है, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसको लेकर नेताओं द्वारा कई बार वादे किए गए हैं. आली विहार लोनी और मथुरा रोड के बीच एक बड़ा भू-भाग यूपी सरकार की जमीन का है. लोग उससे होकर सड़क की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी सरकार द्वारा सड़क को लेकर एस्टीमेट बना कर दिया गया है, अब बजट दिल्ली सरकार को देना है.


इस सड़क की मांग को लेकर मुहिम चलाने वाले स्थानीय निवासी टीकम शर्मा ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क की मांग को लेकर मुहिम चला रहे हैं. इस सड़क को लेकर कई बार वादे किए गए, लेकिन पूरा नहीं हुआ. जब यूपी में बीएसपी की सरकार थी, तब यहां बीएसपी के निगम पार्षद इसी वादे के साथ चुनाव जीते थे, लेकिन तब भी यहां सड़क नहीं बन पाई थी. जब हम लोगों ने प्रयास किया, तो यूपी सरकार ने 900 मीटर के सड़क का एस्टीमेट बना कर दे दिया.

सड़क के इंतजार में आली विहार कॉलोनी

उन्होंने बताया कि अभी अस्थाई रूप से लोग आली विहार और मथुरा रोड के बीच से होकर गुजरते हैं, जिसके बड़े भाग पर झाडियां हैं. इसकी वजह से अपराधिक प्रवृत्ति के लोग वारदातों को अंजाम देते हैं. कई लोगों के साथ लूटपाट भी हुई हैं. यहां तक की हत्या जैसी वारदात भी हो चुकी हैं.

सड़क की जमीन
ये भी पढ़ें-जसोला गांव में लोगों की छतों से गुजर रहा बिजली का हाईटेंशन तार, लोग परेशान

आली विहार कॉलोनी में 50 हजार से अधिक लोग रहते हैं. यहां पर पांच हजार के करीब घर बने हुए हैं. यह कॉलोनी 90 के दशक में बसी थी. यहां के लोगों की सड़क की मांग हैं. आली विहार को मुख्य सड़क से जोड़ने की अभी तक कोई सड़क नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details