नई दिल्लीःओखला विधानसभा के अंतर्गत आने वाले आली विहार कॉलोनी के लोग बीते 30 सालों से सड़क की मांग कर रहें है, लेकिन उनकी मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है. इसको लेकर नेताओं द्वारा कई बार वादे किए गए हैं. आली विहार लोनी और मथुरा रोड के बीच एक बड़ा भू-भाग यूपी सरकार की जमीन का है. लोग उससे होकर सड़क की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी सरकार द्वारा सड़क को लेकर एस्टीमेट बना कर दिया गया है, अब बजट दिल्ली सरकार को देना है.
इस सड़क की मांग को लेकर मुहिम चलाने वाले स्थानीय निवासी टीकम शर्मा ने बताया कि लंबे समय से इस सड़क की मांग को लेकर मुहिम चला रहे हैं. इस सड़क को लेकर कई बार वादे किए गए, लेकिन पूरा नहीं हुआ. जब यूपी में बीएसपी की सरकार थी, तब यहां बीएसपी के निगम पार्षद इसी वादे के साथ चुनाव जीते थे, लेकिन तब भी यहां सड़क नहीं बन पाई थी. जब हम लोगों ने प्रयास किया, तो यूपी सरकार ने 900 मीटर के सड़क का एस्टीमेट बना कर दे दिया.