दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

SDMC बना रहा है कूड़े से खाद और बिजली, तीसरे प्लांट का उद्घाटन - कांग्रेस नेता

सरिता विहार वार्ड में साउथ एमसीडी ने कूड़े से खाद और बिजली बनाने वाले प्लांट का उद्घाटन किया है. इस प्लांट से प्रतिदिन 5 टन कूड़े की खपत होगी. हमारे सरिता विहार वार्ड में प्रतिदिन 10 टन कूड़ा होता है. जिसमें से 50% कूड़ा इसमें खपत हो जाएगा.

power plant in Sarita Vihar
प्लांट का उद्घाटन

By

Published : Dec 31, 2019, 9:37 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से सरिता विहार वार्ड में कूड़े से खाद और बिजली बनाने वाले प्लांट को शुरू किया जा रहा है. सोमवार को महापौर की उपस्थिति में इस प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस प्लांट के जरिए कूड़े से खाद और बिजली बनाए जाएंगे. इस पूरे मामले पर ईटीवी की टीम ने कांग्रेस नेता और स्थानीय निगम पार्षद के पति मनीष चौधरी से बातचीत की.

तीसरे प्लांट का उद्घाटन
प्रतिदिन 5 टन कूड़े की खपत होगीकांग्रेस नेता मनीष चौधरी ने बताया कि इस प्लांट में प्रतिदिन 5 टन कूड़े की खपत होगी. साथ ही इस प्लांट के जरिए कूड़े से बिजली और खाद बनाया जाएगा.

इस प्लांट से जो बिजली बनाई जाएगी. उससे नगर निगम को 5 लाख की आमदनी होगी. वहीं इस प्लांट को चलाने में प्रति महीने ढाई लाख रुपये खर्च होंगे. इस प्लांट को बनाने में एक करोड़ 74 लाख की लागत आई है.

दिल्ली का इस तरीके का ये तीसरा प्लांट है
मनीष चौधरी ने बताया कि दिल्ली का इस तरीके का ये तीसरा प्लांट है और मध्य जोन का ये पहला प्लांट है. इस प्लांट में प्रतिदिन 5 टन कूड़े की खपत होगी. हमारे सरिता विहार वार्ड में प्रतिदिन 10 टन कूड़ा होता है. जिसमें से 50% कूड़ा इसमें खपत हो जाएगा.

आपको बता दें इस प्लांट का उद्घाटन सोमवार को दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर, मध्य क्षेत्र के चेयरमैन और निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details