दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: नौकरी छूटने पर शुरू की चोरी, दो चोर गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

साउथ ईस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने चोरी और झपटामरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक की एमसीडी में संविदा पर माली के तौर पर नौकरी भी थी जो छूट गई. दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई.

south east delhi special staff arrested two crooks involved in snatching case
चोरी और झपटमारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी में संविदा पर माली के तौर पर तैनात एक युवक की जब नौकरी छूटी तो उसने खर्चों को पूरा करना के लिए चोरी और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. मामला साउथ ईस्ट दिल्ली का है. स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने युवक के संग उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है, जो इन वारदातों में उसकी मदद करता था.

तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद

कई मामलों का होगा पर्दाफाश

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय और प्रदीप के रूप में हुई है. दोनों पुल प्रह्लादपुर इलाके के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से तीन मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों को सुलझाने का दावा किया हैं.

26 जून को दर्ज हुई शिकायत

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 26 जून को पीड़ित मुकेश कुमार ने गोविंदपुरी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी, पुलिस को बताया बाइक सवार तीन बदमाश उनका मोबाइल छीन ले गए, जिस पर केस दर्ज किया गया. 13 जुलाई को स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के पास से इन दोनों युवकों को पकड़ा. पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने बताया कि वह पहले एमसीडी में अस्थायी तौर पर माली की नौकरी करता था, लेकिन मार्च में लॉकडाउन हुआ तो उसकी नौकरी छूट गई. इस वजह से अपने खर्चे पूरे करने के लिए वह अजय के साथ मिलकर झपटमारी और चोरी करने लगा. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details