नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के STF की टीम ने कार चोरी में शतक पूरा करने वाले 'अन्ना' को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी कि 11 कारें बरामद की गई हैं.
गिरफ्तार आरोपी 40 वर्षीय जाहिद यूपी के मेरठ का रहने वाला है और कार चोरी गैंग में अन्ना नाम से मशहूर था. जाहिद कई सालों से कार चोरी के धंधे में था. कार चोरी कर उसको मेरठ और अलीगढ़ में खपाया करता था.
इसलिए करता था कार चोरी का धंधा
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गिरफ्तार कार चोर जाहिद उर्फ अन्ना पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में लिप्त था. वो ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इस धंधे में आया था. दरअसल कार चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कार चुराने वालों पर नकेल कसने के लिए जुटी हुई थी.
पुलिस ने ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा
इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के STF स्टाफ को 22 जुलाई को एक लंबे समय से कार चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना मिली. तभी STF की टीम ने कालकाजी इलाके के भैरव मंदिर के नजदीक चेकिंग की और ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा. अन्ना जिस कार को चला रहा था. उससे उस कार के पेपर मांगे गए तो वो दिखा नहीं पाया. जांच से पता चला कि वो कार चोरी की है.