दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

100 से ज्यादा कार चोरी करने वाले गैंग का सरगना 'अन्ना' अरेस्ट - कार चोर गैंग सरगना अन्ना

पुलिस ने कार चोर गैंग के सरगना अन्ना उर्फ जाहिद को अरेस्ट किया है. ये अब तक 100 से ज्यादा कार चोरी कर चुका है. पुलिस अन्ना की गैंग के लोगों का पता लगाने में जुट गई है.

कार चोरी करने वाले गैंग का सरगना 'अन्ना' अरेस्ट ETV BHARAT

By

Published : Jul 31, 2019, 9:32 AM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के STF की टीम ने कार चोरी में शतक पूरा करने वाले 'अन्ना' को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी कि 11 कारें बरामद की गई हैं.
गिरफ्तार आरोपी 40 वर्षीय जाहिद यूपी के मेरठ का रहने वाला है और कार चोरी गैंग में अन्ना नाम से मशहूर था. जाहिद कई सालों से कार चोरी के धंधे में था. कार चोरी कर उसको मेरठ और अलीगढ़ में खपाया करता था.

कार चोरी करने वाले गैंग का सरगना 'अन्ना' अरेस्ट

इसलिए करता था कार चोरी का धंधा
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि गिरफ्तार कार चोर जाहिद उर्फ अन्ना पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में लिप्त था. वो ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में इस धंधे में आया था. दरअसल कार चोरी की बढ़ती वारदातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस कार चुराने वालों पर नकेल कसने के लिए जुटी हुई थी.

पुलिस ने ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा
इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के STF स्टाफ को 22 जुलाई को एक लंबे समय से कार चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना मिली. तभी STF की टीम ने कालकाजी इलाके के भैरव मंदिर के नजदीक चेकिंग की और ट्रैप लगाकर अन्ना को पकड़ा. अन्ना जिस कार को चला रहा था. उससे उस कार के पेपर मांगे गए तो वो दिखा नहीं पाया. जांच से पता चला कि वो कार चोरी की है.

बरामद की चोरी की कारें
पुलिस ने पूछताछ के आधार पर कई जगह दबिश डाली और उसके बाद चोरी की 10 गाड़ियां बरामद की गई. पुलिस के अनुसार आरोपी ने कबूला है कि वो पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में है और अपने गैंग में अन्ना नाम से मशहूर है.

अन्ना नए लड़कों को अपने गैंग में शामिल कर उन्हें कार चोरी के तरीके सिखाता है. इस गैंग के निशाने पर सड़क किनारे खड़ी कारें होती हैं. ये गैंग इन कारों को यूपी के मेरठ और अलीगढ़ में खपाती थी.

गैंग के बाकी लोगों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और उसके लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी पिछले कई सालों से कार चोरी के धंधे में है और अब तक सैकड़ों कार चोरी कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details