दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने तीन देसी घी चोरों को किया गिरफ्तार, 93 किलो घी और छह पीतल बर्तन किए बरामद

दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) के गोविंदपुरी थाने की पुलिस (Govindpuri Police Station) टीम ने देसी घी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 93 किलो घी और 6 पीतल के बर्तन बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने तीन देसी घी चोरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीन देसी घी चोरों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2021, 4:33 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) के गोविंदपुरी थाने की पुलिस (Govindpuri Police Station) टीम ने देसी घी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 93 किलो घी और 6 पीतल के बर्तन बरामद किए गए हैं. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों की पहचान मुकेश, राजेश और संजय के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-उत्तरी दिल्ली: साइबर ठगी करने वाली गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार


93 किलो घी और छह पीतल के बर्तन बरामद
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा (DCP South East RP Meena) ने बताया कि गोविंदपुरी थाना क्षेत्र (Govindpuri Police Station) के अलग-अलग इलाकों में मंदिर सहित तीन चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी और इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई थी. इन्हीं मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास अपने जीवन यापन के लिए कोई काम नहीं था जिसके बाद वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए गोविंदपुरी थाना क्षेत्र इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देता था. उसी ने दो मंदिरों और एक गोदाम में चोरी की थी. फिलहाल पुलिस ने इनको गिरफ्तार करते हुए तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details