नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाने और जामिया थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रवीण, साहिल, रंजीत और बीरपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 45 कार्टून में 2250 क्वार्टर शराब बरामद की है. वहीं दो कार को भी पुलिस ने सीज किया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं.
4 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे 29 जून को मिली गुप्त सूचना
एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि जैतपुर थाने की पुलिस टीम ने 29 जून को गुप्त सूचना के बाद बसंतपुर बॉर्डर पर सुबह 10 बजे एक सैंट्रो कार को रोककर जांच की तो कार में अवैध शराब बरामद की गई. संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया.
सैंट्रो कार भी सीज
साथ ही 29 जून को गुप्त सूचना के आधार पर जामिया नगर थाने की पुलिस टीम ने सुबह तकरीबन 3:30 बजे एक संदिग्ध सेंट्रो कार को रोका. ड्राइवर की पहचान प्रवीण और साथी ड्राइवर की पहचान साहिल के रूप में हुई है. बदमाशों की गिरफ्तारी से 2250 क्वार्टर शराब और दो हुंडई सैंट्रो कार सीज की गई. फिलहाल, पूरे मामले में पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.