नई दिल्लीःहजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा इलाके के एक कोठी में काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं की हत्या की गुथी को पुलिस ने सुलझा लिया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरी वारदात को लूटपाट के दौरान अंजाम दिया गया था. दक्षिण पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ और थाना हजरत निजामुद्दीन की टीम ने इस सनसनीखेज डबल ब्लाइंड मर्डर ( jungpura double murder case) और डकैती के मामले को सुलझाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से 90 लाख कैश (विदेशी मुद्रा सहित) सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि 15 नवंबर को लगभग 9:45 बजे दो घरेलू सहायिकाओं के बेहोश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दो महिलाएं मृत मिली थीं, जो घरेलू सहायिका का काम करती थीं. मृतक महिलाओं की पहचान 35 वर्षीय दार्जिलिंग निवासी मीना राय और 40 वर्षीय दार्जिलिंग निवासी सुजैला के रूप में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की थी.
जांच के दौरान पुलिस टीम ने वारदात के आसपास के सीसीटीवी खंगाला. फुटेज में पांच संदिग्ध देखे गए. सीसीटीवी में एक मोटरसाइकिल भी कैद हुई. इसके बाद पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल के पंजीकरण के जरिए मालिक सचित सक्सेना को पकड़ा. उनसे जब पूछताछ की गई, तो खुलासा हुआ. उसने प्रशांत बसिस्ता, धनंजय, रमेश और अनिकेत नाम के साथियों के साथ मिलकर जंगपुरा एक्सटेंशन (Jangpura Extension) के एक घर में डबल मर्डर और डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.